सहारनपुर, दिसम्बर 23 -- सर्द रातों में जहां चोरों के गैंग शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय हो गए हैं, वहीं चोरी की ताबड़तोड़ हो रही घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल भी खोल कर रख दी है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के बाद अब देहात कोतवाली के सरकड़ी शेख में कई दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरों की बारात यहां से जेवरात और नगदी साफ कर गई। थाना कुतुबशेर की हबीब कॉलोनी के निवासी नफीस पुत्र वशीर अहमद की सरकड़ी शेख में सुनार की दुकान है। 22 दिसंबर की रात चोरों ने दुकान के ताले तोड़ वहां से आर्टिफिशियल ज्वेलरी साफ कर ली। यहीं स्थित सिकंदर पुत्र गुलजार निवासी गोपालपुर की जनता मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान के ताले तोड़ चोर गल्ले से 12 हजार की नगदी साफ कर ले गए। इसके अलावा मोहतरम पुत्र अख्तर निवासी सड़क दूधली की भी सरकड़ी शेख म...