कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कस्बा निवासी प्रमोद कुमार सोनकर पेशे से अधिवक्ता हैं। वह जिला कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सीट न्यायालय में गेट नंबर एक के समीप है। अधिवक्ता की मानें तो बुधवार की शाम करीब तीन बजे वह किसी मुकदमे की पैरवी करने के लिए कोर्ट चले गए थे। इस दौरान सीट पर रखा बैग चोरों ने पार कर दिया। बैग में शैक्षणिक अभिलेख, चेकबुक, पासबुक, फाइलें व अन्य प्रपत्र के साथ पत्नी की दो ग्राम सोने की लॉकेट और तीन जोड़ा बिछिया भी थी, जिसे टूटी होने के कारण बदलवाने के लिए साथ लाए थे। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा कायम कर चोरों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...