संतकबीरनगर, जून 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम । कांटे चौकी क्षेत्र में महज डेढ़ महीना के भीतर कुल पांच चोरी की घटनाएं हुईं। लेकिन कांटे पुलिस का हाथ इन चोरों तक नहीं पहुंच सका है। हालांकि घटना का अनावरण कर पुलिस अपनी पीठ थपथपाने में जुटी है। हालांकि इस खुलासे पर भी पीड़ित ने सवाल खड़े किए हैं। पुलिस की कार्यशैली से स्थानीय लोगों में काफी निराशा है। इसके साथ ही चोरी की घटनाओं को लेकर डर बन रहा है। कांटे चौकी क्षेत्र में अब तक डेढ़ महीना के भीतर पांच चोरी की घटनाएं हुईं। चार चोरी की घटनाएं ऐसी हैं जिन्हे करीब एक से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुंचे हैं। कांटे चौकी क्षेत्र में पहली घटना कुर्थिया के प्राथमिक विद्यालय पर हुई। चोर किचन से संबंधित सारा सामान उठा ले गए । दूसरी घटना कांटे चौराहे पर खड़ी बाइक...