शामली, जून 11 -- सड़क किनारे से दवाई की पेटी लेकर चोर फरार दुकानदार उसके साथी ने चोर को पड़कर पुलिस को सौंपा। काशीपुर जिला सहारनपुर निवासी चेतन पुत्र महक सिंह ने थाने में तहरीर दी कि चेतन ननौता में पेस्टीसाइड की दुकान करता है। मंगलवार की देर सायं चेतन अपने साथी उज्जवल के साथ थाना भवन पेस्ट्रीसाइड दवाइयां लेने आया था। थानाभवन से लगभग 28 हजार रुपए कीमत की पेस्टिसाइड की दवाई दो पेटी में रखकर दोनों लोग गांव वापस जाने के लिए थानाभवन के मुख्य बस स्टैंड पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे कि अचानक मौके पर ही घात लगाकर बाइक सवार दो चोरों ने दवाई की पेटी चोरी कर बाइक पर रखकर फरार हो गए। दवाई की पेटी गायब देखकर चेतन ने शोर मचा दिया। जिसपर मौके पर खड़े लोगों व चेतन के साथी उज्ज्वल ने भाग कर दोनों चोरों को सामान सहित पड़कर लिया तथा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस...