सुल्तानपुर, सितम्बर 28 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कटघरापट्टी गांव में शनिवार की रात ग्रामीणों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो युवकों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कटघरापट्टी निवासी सतेनू निषाद द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे जब परिवार के लोग सो रहे थे, तभी बरामदे में खड़ी बाइक को चुराने की कोशिश की गई। आरोप है कि नागेंद्र निवासी मझिगवां, कादीपुर और आयुष निवासी विजेथुआ बाइक लेकर भागने लगे। आहट पाकर घर के लोग जाग गए और हल्ला-गुहार मचाने लगे। ग्रामीणों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाइक बरामद कर ली गई है। अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

हि...