जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित विजया गार्डन में चोरी की घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित कॉलोनीवासियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। लोगों ने कॉलोनी के दो नंबर गेट को बंद कर विरोध जताया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है। 6 नवंबर को व्यापारी ज्योति सिंह के घर में करीब 50 लाख रुपये के गहने और नगद की चोरी हुई थी। घटना के बाद पुलिस और प्रबंधन दोनों की निष्क्रियता से लोगों में नाराजगी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...