मैनपुरी, फरवरी 11 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौथियाना में दो दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग पाया। भाजपा जिलाध्यक्ष के परिवार के यहां हुई चोरी की इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने सोमवार को देर रात ही दर्ज कर ली थी। घटना का खुलासा करने के लिए एसपी ने तीन टीमें बनाई हैं। एसओजी को भी घटना का खुलासा करने के लिए लगाया गया है। मोहल्ला चौथियाना निवासी मोहित चतुर्वेदी पुत्र नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी के परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 9 फरवरी की सुबह साढ़े सात बजे वह तथा उनका परिवार घर में ताले लगाकर बरसाना चला गया। 10 फरवरी की शाम 7:20 बजे जब वह घर लौटा तो मैनगेट का ताला टूटा था। घर में घुसकर चोरों ने अलमारी के गेट, अलमारी के ताले तोड़ दिए और उसमें रख...