शामली, अगस्त 8 -- देर रात्रि शामली शहर में चोरों के होने की अफवाह फैल गई। कई मौहल्लों में चोरों के दिखाई देने की आफवाहांे के बाद नागरिक रातभर पहरा लगाते रहे। शहर के टीचर्स कालोनी में चोरों के होने की सूचना पर कालोनीवासियों द्वारा लाईसेंसी असलाह से हवाई फायरिंग भी की गई है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में चोरों के होने की अफवाहे गर्म है। ग्रामीणों क्षेत्रों से अफवाहे निकलकर अब शामली शहर तक पहुंच गई है। देर रात्रि में चोरों के होने की झूठी अफवाह फैल गई। जिसके बाद शहर के झिंझाना रोड़, टीचर्स कालोनी, बरखंडी रोड, पंसारियान, नई बस्ती सहित कई मौहल्लों में जाग हो गई। लोगों ने एक दूसरे को जगाकर चोरों के होने की जानकारी दी, लेकिन कही भी चोरी की कोई घटना प्रकाश में नही आई। वही बताया जाता है कि शहर के मौहल्ला टीचर्स कालोनी में चोरों के होने की अफवाह फैल...