प्रयागराज, जून 20 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। एक सप्ताह पहले घर में घुसे चोरों से भिड़े युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। हमले में घायल युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव जैसे ही मलाक हरहर गांव पहुंचा परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने विभिन्न मांगों को लेकर शव को गांव के बाहर मैदान में रखकर घंटों हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और परिजनों में कई बार तीखी झड़प हुई। देर रात परिजनों ने आधिकारियों को मांग पत्र दिया और आश्वासन के बाद हंगामा खत्म किया। जानकारी के मुताबिक मलाक हरहर दशमी बाग गांव में एक सप्ताह पहले गोविन्द प्रसाद के घर रात में चोर घुस गए थे। चोर बकरी लेकर जा रहे थे तभी आहट पर गोविंद प्रसाद जाग गया और चोरों से भिड़ गया। इस दौरान चोरों ने गोविंद पर धारदार हथियार से सिर पर वा...