अमरोहा, अगस्त 1 -- ग्रामीण क्षेत्र के बाद ड्रोन की अफवाहों के बीच चोरों की दहशत अब शहर के मोहल्लों तक आ पहुंची है। घरों की सुरक्षा के लिए लोग रातभर पहरा दे रहे हैं। हर तरफ रतजगा चल रहा है। युवाओं की टोलियां मोहल्लों में मोर्चा संभाले हुए है। इसी कड़ी में बुधवार देर रात शहर के मोहल्ला कटरा गुलाम अली में भी चोरों के घुसने का शोर मच गया। दहशत फैलते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। मोहल्ले में गश्त की गई लेकिन कहीं कोई नजर नहीं आया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, शहर के बाहरी इलाकों इकरार नगर, मोहल्ला रेता, गाजी नगर, महबूब नगर, परवेज नगर, जलीलाबाद, शास्त्री नगर व अन्य कई मोहल्लों में भी लोग चोरों के खौफ में रातभर पहरा दे रहे हैं। रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मी इन लोगों को घर जाकर सोने के लिए समझा भी रहे हैं लेकिन लोग मानने के लिए त...