धनबाद, दिसम्बर 20 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। बागडिगी कोलियरी शहीद स्थल लोहा चोरों के लिए चारागाह बन गया है। रात कौन कहे दिन के उजाले में चोर शहीद स्थल के मेन गेट उखाड़ कर ले गए है। उक्त स्थल की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। घटना के संबंध में जब कोलियरी प्रबंधन से पूछा गया तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। अगर यही स्थिति बनी रही तो चोर शहीद स्थल के ईट तक उखाड़ ले जायेंगे। बताते चले कि 02 फरवरी 2001 को लोदना क्षेत्र के बागडिगी कोलियरी के सात नम्बर पिट में पानी भर जाने के कारण 29 श्रमिकों की मौत हो गई थी। जिसमें तीन अधिकारी भी शामिल थे। जिसमें मात्र एक श्रमिक बच पाया था। शहीद श्रमिकों के याद व सम्मान में तत्कालीन प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों ने उक्त स्थल का निर्माण करवाया था। उक्त स्थल के चारों ओर बाउंड्री वाल के साथ लोहे का गेट भी...