सिद्धार्थ, मई 17 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इन दिनों चोरों के निशाने पर है। गुरुवार रात कंपोजिट विद्यालय कूडी व सुहेलवा प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कूडी़ स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह विद्यालय खुलने के बाद रसोई घर पहुंची रसोईया ने बताया कि ताला टूटा है और उसमें रखा दो अदद् भरा सिलेंडर गायब है। जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद कुछ नहीं पता चलने पर एबीएसए व थाने पर तहरीर दी गई है। प्राथमिक विद्यालय सुहेलवा के प्रधानाध्यापक अलीम फारूकी ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्कूल पहुंचने पर रसोई घर का ताला टूटा हुआ पाया गया। रसोइयों ने अंदर प...