लातेहार, मई 19 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में पिछले कुछ दिनों से चोरों ने आतंक मचा कर रखा हुआ है। विगत कुछ दिनों के भीतर चोरों ने एक नियत समय पर अलग अलग स्थान पर सात लोगों के घरों पर चोरी करने का प्रयास किया। जिसमे चार लोगों के घर में घुसकर चोरी करने मे सफल रहे। वहीं शोर मचा देने पर तीन घरों में अज्ञात लोग चोरी नहीं कर पाये। आये दिन घटित हो रही इस तरह की घटना से एक ओर जहां लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है, तो दूसरी ओर लोगों ने लातेहार पुलिस अधीक्षक एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों से अविलंब चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। प्रखंड के इनके घरों में हुई संदीप कुमार (पोस्टऑफिस )मनोज टेंट हाउस ,अर्पण ज्वैलरी, उमा डीलर के घर चोरी,रूपा ज्वैलरी ,रामप्रवेश गुप्ता चटकपुर के घर में रहने वाले किरायेदार ,उपेन्द्र कुमार वेल्डिंग दूकान ...