चतरा, नवम्बर 21 -- चतरा, संवाददाता। चतरा जिले में इन दिनों लगातार चोरी की घटना हो रही है। आये दिन किसी ने किसी प्रखंड में चोर बंद घरों को अपना निशाना बनाकर लाखों रूपये नगद और जेवारात चुरा ले जा रहे हैं। चोरी के बाद भुक्तभोगी थानों में आवेदन देते हैं, लेकिन ना ही चोर पकड़े जा रहे हैं और ना ही उसके सामान मिल पाते हैं। अगर चोरों की गिरफ्तारी भी होती है तो सामान नहीं मिल पाते हैं। अचानक चोरी में अप्रत्याशित वृद्धि से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोगों में हदशत का माहौल है। लोग आश्चर्यकित हैं कि चोरों को आखिर कैसे पता चल जाता है कि किस घर के लोग कहां गये हैं। बताया जाता है कि जिस घर के लोग अपने परिवार के साथ कहीं भी जाते हैं तो घर में ताला लगाकर ही जाते हैं। ऐसे में चोर उसी घर को निशाना बनाते हुए पूरे घर को खंगाल कर नकदी सहित जेवरात को चुरा ल...