मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- अदलहाट (मिर्जापुर)| थाना क्षेत्र में नवंबर माह की समाप्ति से पहले चोरी की लगातार चार बड़ी वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर जहाँ अज्ञात चोर सर्द मौसम में संयम के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, वहीं पुलिस की जांच और कार्रवाई का चोरों की 'सेहत' पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। लगातार होती इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और भय व्याप्त है। हालिया वारदात में, बीती रात कौड़िया कला गांव निवासी जगत नारायण सिंह पुत्र स्व० भोलानाथ सिंह के घर में 22 और 23 नवंबर की रात को अज्ञात चोरों ने घुसकर चोरी की। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने कीमती सामान चुराने के साथ ही कुछ वस्तुओं को क्षतिग्रस्त भी किया। इससे पूर्व, 23 नवंबर की रात को पौनी बैरियर बाजार में दो दुकानों को निशाना बनाया गया।खरका निव...