हाथरस, अगस्त 3 -- कच्छा बनियान धारी चोरों की आने की अफवाहों से परेशान लोग मोहल्ले में दे रहे हैं गश्त पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना देने का किया आह्वान सिकंदराराऊ, संवाददाता। चोरों के मोहल्लों में आने की अफवाहों को लेकर लगातार लोगों द्वारा रात में एकत्रित होकर गश्त किया जा रहा है। उसी के चलते शनिवार की रात्रि कोतवाली पुलिस ने लोगों की सूचना पर दो बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया। कोतवाली पर लाकर पूछताछ के दौरान युवक जीटी रोड पर शराब पीने के लिए सुरक्षित स्थान देखकर रुक गये थे। पूछताछ के बाद लोगों की सूचना पर पकड़े गए दोनों युवकों को कोतवाली पुलिस ने छोड़ दिया। नगर व देहाती क्षेत्रों में लगातार अफवाह है कि कच्छा बनियानधारी चोरों का गिरोह आ गया है। उसी को लेकर देहात से लेकर नगरों तक मोहल्ले में लोगों द्वारा टोलियां बनाकर रात्रि में...