बदायूं, अगस्त 6 -- क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की आशंका और अफवाहों को देखते हुए पुलिस ने पुराने ढर्रे पर लौटते हुए गांव-गांव जाकर मीटिंग की और ग्रामीणों से संवाद कर सहयोग मांगा है। थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से प्रत्येक गांव में पांच-पांच सदस्यों की दो टीमें बनाई गई हैं, जो बारी-बारी से पांच-पांच दिन गांव में संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर नजर रखेंगी। थाना प्रभारी ने बताया कि अफवाहों के चलते लोग भयभीत न हों, विशेषकर ड्रोन से चोरी की उड़ती खबरें महज अफवाह हैं। ड्रोन से चोरी संभव नहीं है, इसलिए इससे डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके लिए सभी टीमों को हल्का दरोगा व सिपाहियों के मोबाइल नंबर लिखवाकर एक रजिस्टर भी दिया गया ...