लातेहार, जुलाई 20 -- चंदवा, प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव शनिवार को चंदवा के नगर स्थित आस्था के महा केंद्र मां नगर भगवती मंदिर पहुंचे। ज्ञात हो कि बीते दिन अज्ञात चोरों ने मंदिर की दान पेटी को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। प्रतुल ने घटनास्थल और दान पेटी का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। स्थानीय लोगों ने बताया कि दान पेटी दशहरे के बाद से नहीं खुली है और यह चोरी लाखों की है। उन्होंने घटना स्थल से ही जिले के आला अधिकारियों से बातचीत की और इस चोरी के शीघ्र उद्वेदन का मांग किया। प्रतुल ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर अति शीघ्र इस घटना को उद्वेदन नहीं होगा,तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगी। मंदिर परिसर में ढाई साल में दो बार चोरी हो जाती है। दोनों बार चोरी के तौर तरीके भी एक...