हल्द्वानी, दिसम्बर 26 -- हल्द्वानी। मुखानी थानाक्षेत्र के कुसुमखेड़ा में ज्वेलरी शोरूम में हुई चोरी के मामले में आरोपियों का सुराग नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें बिहार और झारखंड के लिए रवाना हुई हैं। बीते शुक्रवार की रात कुसुमखेड़ा में कारोबारी नवनीत शर्मा के शोरूम से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी हो गई थी। बगल की दुकान से दीवार काटकर वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़ित कारोबारी ने बगल की दुकान किराये पर लेने वाले व्यक्ति और उनके यहां देर रात तक फर्नीचर का काम कर रहे लोगों पर शक जताया है। जो घटना के बाद से फरार हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल के मुताबिक पुलिस यूपी के पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर और नेपाल में दबिश दे रही है। वहीं पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जानकारी के अनुसार, अब दो टी...