देवरिया, जनवरी 3 -- महुआडीह(देवरिया) , हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के रामपुर गौनरिया चौराहे के करज मोड़ से बुधवार की रात चोरी हुए बोलेरो के मामले में वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर किया है। चोरों तक पहुंचने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने रामपुर गौनरिया चौराहा व हाटा कोतवाली क्षेत्र के करज गांव व गौरीबाजार थाना क्षेत्र के गौरीबाजार हाटा- मार्ग पर लगे लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले रामानन्द यादव महुआडीह थाना क्षेत्र के रामपुर गौनरिया चौराहे के करज मोड़ के समीप मकान बनवाकर रहतें हैं। बुधवार की रात को उनके घर के समाने से चोर बोलरो लेकर फरार हो गए, जानकारी होने के बाद वाहन स्वामी ने चोरों का पीछा, लेकिन चोर बोलेरो लेकर भागने में सफल रहे। मामले में पुलिस केस ...