प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इस त्योहार पर चोरों की चांदी रही। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को चोरों ने आसानी से शिकार बनाया। लाखों कीमत के गहने पार कर दिए। प्रयागराज आने जाने वाले 60 से अधिक यात्री इस महीने शिकार बने। यात्रियों की शिकायत पर प्रयागराज जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज की है। ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी युवक को पकड़े गए लेकिन गहने पार करने वालों का पता नहीं चला। फिलहाल जीआरपी इन मामलों की तफ्तीश में लगी है। जीआरपी थाने में दर्ज मुकदमों में मोबाइल चोरी के अलावा गहनों की चोरी के मामले हैं। इनमें पटना निवासी सुप्रिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मगध एक्सप्रेस से सफर कर रही थी। एसी कोच में किसी ने उनका पर्स गायब कर दिया। पर्स में सोने की चेन, कान का टॉप्स और आठ हजार रुपये थे। ट्रेन प्रयागराज पहुंच...