भदोही, जनवरी 25 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। उससे निजात को अब नई तरकीब अपनाई गई है। चोरों के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा। साथ ही उनका नाम एवं पता भी गोपनीय रहेगा। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि जिले के गोपीगंज एवं सुरियावां थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के खुलासे को उक्त कदम उठाया गया है। चोरी/नकबजनी जैसे घटनाओं में वांछित/भगोड़ा अभियुक्तों की गिरफ्तारी में इससे मदद मिलेगी। कहा कि जो भी व्यक्ति इनके बारे में सटीक जानकारी भदोही पुलिस को देगा, उस व्यक्ति को वित्तीय प्रोत्साहन (नकद इनाम) दिया जाएगा। साथ ही नाम एवं पता गोपनीय रहेगा। आह्वान किया कि पुलिस सतर्क मित्र (वाट्सअप चैटबाट 7839860411) के जरिए भी तस्वीर एवं सूचनाएं दे सकते हैं। बता दें कि इधर एक साल से शादियों...