जहानाबाद, जुलाई 23 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर प्रखंड के धरनई गांव में चोरों की गतिविधि तेज होने से ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे हैं। जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से चोर प्रतिदिन दिन किसी न किसी मकान में चोरी के प्रयास करते नजर आ रहे हैं। जिससे भयभीत ग्रामीण प्रति दिन रात में रतजगा करने को विवश हैं। ग्रामीण गुडू शर्मा, चुन्नु शर्मा, रामजी शर्मा, संजीव कुमार, राजा कुमार आदि ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह से ही गांव में चोर रात होते ही किसी के ष्घर में प्रवेश करने के फिराक में घुमते रहते हैं। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मची है। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को नारायण शर्मा के ष्घर पर चोर दीवार व खिड़की के सहारे प्रवेश करने ही वाले थे कि उनके पुत्र की नजर उस पर पड़ गई और हल्ला होने के बाद चोर भाग खड़े हुए। वहीं 18 जुलाई को रामजी शर्मा के पीछे वाले...