चण्डीगढ़, दिसम्बर 9 -- पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर के बयान से मचे सियासी भूचाल के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। इसके बाद अब पंजाब कांग्रेस में खलबली मची हुई है। इस बीच निलंबन नोटिस पर नवजोत कौर सिद्धू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमृतसर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि यह नोटिस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने जारी किया है, जिनकी खुद कोई मान्यता नहीं है और ऐसे कई नोटिस पहले भी जारी होते रहे हैं। नवजोत ने एक बयान में कहा, "राणा गुरजीत सिंह भी ऐसा नोटिस लेकर घूमते रहे हैं लेकिन हम चोरों का साथ नहीं देंगे। हमारी एक शर्त साफ है, हम चोरों का समर्थन नहीं करेंगे। अगर हम सरकार बनाना चाहते हैं, तो पार्टी को उन लोगों को हटाना होगा जो कांग्रेस...