कुशीनगर, मई 2 -- कुशीनगर। थाना क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि आम हो या खास, किसी को नहीं छोड़ रहे हैं। बगही निवासी एक आईएएस अधिकारी के घर को भी चोरों ने निशाना बना दिया। बीते रविवार को चोरों ने आईएएस अधिकारी के घर का भी ताला तोड़कर सामान चुरा ले गए। तहरीर मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और चोरी के पर्दाफाश के लिए पुलिस टीम लगा दी, लेकिन पुलिस के हाथ चोर नहीं लग पाए हैं। पटहेरवा थाना क्षेत्र में आए दिन चोरियां हो रही हैं। लोग पुलिस को चोरी की सूचना देते हैं, लेकिन चोर पकड़े नहीं जाते। क्षेत्र के महुअवा निवासी ऋषभ तिवारी का परिवार बीते दिनों कुम्भ स्नान करने गया था, तभी चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर सामान चुरा लिया। परिवार के लोग घर आए तो सामान गायब देख सन्न रह गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया। गृहस्वामी ...