आगरा, अगस्त 5 -- कोतवाली क्षेत्र के बाजनगर गांव में सोमवार की रात चोर एक घर में घुस गए। जगार होने पर चोरों ने महिला को अचेत कर उस पर धारदार से हमला कर दिया और उसी के पास मौजूद जेवर लेकर फरार हो गए। घायलावस्था में महिला को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। घटनाक्रम के अनुसार बाज नगर गांव निवासी फिरोज खान के घर में सोमवार की रात अज्ञात चोर घुस गए। चोरों ने घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया, तभी अचानक आहट सुनकर फिरोज की पत्नी शमीम की नींद टूट गई और उसने चीखपुकार का प्रयास किया, तभी चोरों ने उसे पकड़ लिया। उसके मुंह में नशीला पदार्थ डाल दिया, जिससे वह अचेत हो गई। चोरों ने उस पर धारदार से प्रहार किया, जिससे वह घायल हो गई। आरोप है कि घटना के दौरान चोर शमीम के कानों के कुंडल, जंज...