महाराजगंज, मई 31 -- खुशहालनगर, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ पर गुरुवार की रात हुई चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रातभर बारिश के बीच चोरों ने एक के बाद एक कई दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिससे स्थानीय व्यवसायियों और नागरिकों में दहशत का माहौल है। चोरों ने सबसे पहले रामपुर मोड़ पर स्थित एक देसी शराब की दुकान को निशाना बनाया। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी और मुख्य गेट पर लगे ताले को ईंट से तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन जब यह प्रयास विफल रहा, तो दुकान के बगल में लगे जंगले के रास्ते से अंदर घुसने की कोशिश की गई। इसी क्रम में कुछ ही दूरी पर स्थित भरवलिया निवासी संजय की गुमटी का फाटक तोड़कर उसमें रखे करीब चार से पांच हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा रामपुर बढ़िया निवास...