गंगापार, दिसम्बर 15 -- प्राथमिक विद्यालय बनवारी खास के महिला शौचालय और कक्षा एक का ताला तोड़कर अज्ञात चोर विद्यालय में रखा हजारों का सामान उठा ले गये। प्रधानाध्यापिका के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। विद्यालय के अलावा एक सप्ताह में कई स्थानों के ताले बनवारी खास ग्राम पंचायत में टूटने और चोरी से त्रस्त ग्रामीणों ने गांव में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के बनवारी खास प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रश्मि साहू ने थाने में तहरीर दी कि रविवार रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के महिला कक्ष, शौचालय और रसोईघर का ताला तोड़कर इंसुनेटर, तार, बोर्ड, सबमर्सिबल का स्टार्टर व कुछ बर्तन चोर उठा ले गये। एक सप्ताह पूर्व ग्राम पंचायत बनवारी के ही आर्या पब्लिक स्कूल में भी ताला तोड़कर के चोरी हुई थी। बनवारी खास ग्राम पंचाय...