हाजीपुर, सितम्बर 29 -- लालगंज संवाद,सूत्र। करताहां थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में मोटर का तार चोरी होने के विवाद में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक चंदवारा गांव के विजय राय का पुत्र आदित्य कुमार हैं। इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाजरत 22 वर्षीय युवक आदित्य कुमार ने बताया कि मोटर का तार चोरी हो गया था। तार चोरी को लेकर उसने शंका के आधार पर दो युवकों अमन कुमार और रोहित कुमार से पूछताछ की। जिसमें दोनों के साथ विवाद हो गया। शनिवार की शाम आदित्य अपने एक दोस्त के घर गया था। देर शाम वहां से वह बाइक से आ रहा था। इसी बीच चंदवारा में ही एक गाछी के समीप सुनशान स्थान पर पहुंचा उसी समय अपाची पर सवार दो युवकों ने उसके दाहिने पैर में गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन पहुंचे और आनन-फानन लालगंज के...