चंदौली, जुलाई 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुरहना गांव रिंग रोड के समीप बीते मंगलवार की देर रात पुलिस ने घेराबंदी कर चार शातिर चोरों को दबोच लिया। आरोपी लाखों रुपये के चोरी की सामान पिकअप पर लादकर बेचने जा रहे थे। छानबीन के दौरान पता चला कि दर्जनभर चोरियों में शामिल आरोपियों के पास से 11 लाख का सामान बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी है। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मुगलसराय अलीनगर सहित कई थाना क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक चोरियों में शामिल चार चोर पिकअप वाहन पर चोरी का सामान लादकर बिहार ले जा रहे थे। इसकी जानकारी होने पर कुरहना गांव के समीप रिंग रोड के समीप घेराबंदी की पिकअप वाहन सहित चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया। छानबीन के दौरान चोरी की 18 बैटरी, 08 इन्वर्ट...