हापुड़, अक्टूबर 10 -- जिले में 24 घंटे का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस टीमों को वाहन चोरी और कारों को बरामद करने का टारगेट दिया गया था। अभियान के तहत पुलिस ने 14 बाइक और एक कार को बरामद करते हुए उनके स्वामियों को सुपुर्द करने का काम किया है। इन वाहनों को पाने के बाद वाहन स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र के निर्देश पर 24 घंटे का चोरी के वाहनों को बरामद करने का अभियान पूरे जिले में संचालित किया गया था। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि ऐसे दो पहिया और चार पहियाओं को बरामद किया जाए, जो काफी समय से नहीं मिल रहे हैं। इस अभियान के तहत पुलिस टीमों ने कुल 14 दो पहिया वाहन और...