देहरादून, जून 13 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। देहरादून में साइबर अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शक्ति विहार, माजरा निवासी प्रदीप सिंह के चोरी हुए मोबाइल का सिम पोर्ट कराकर इसके बाद उनके खाते से 2.83 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। प्रदीप सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि 26 मई 2025 को उनका रियलमी मोबाइल फोन घर से निकलते समय कहीं गिर गया। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद 28 मई को जब वे अपने मोबाइल नंबर का सिम दोबारा निकलवाने एयरटेल स्टोर गए तो उन्हें पता चला कि उनका सिम जियो कंपनी में पोर्ट कर दिया गया है। जियो कार्यालय में संपर्क करने पर पता चला कि उक्त नंबर अब अभिषेक नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड हुआ है। प्रदीप सिंह ने बताया कि उन...