मऊ, फरवरी 10 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के टमठा से लगभग 6 माह पूर्व चोरी हुए भैंसा को पुलिस ने देवरिया जनपद की सीमा से रविवार की अल सुबह बरामद कर लिया। पुलिस ने पीड़ित मालिक को थाने बुलाकर भैंसे को सौंप दिया। वहीं चोरी की इस घटना में शामिल अभियुक्त अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार अरविंद यादव पुत्र हसनाथ यादव निवासी टमठा दुबारी का भैंसा बीते 5 अगस्त 2024 को चोरी हो गया था। इस मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। मधुबन पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोरी की इस घटना का खुलासा करने में जुटी हुई थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने विशुनपुर देवारा थाना बरहज जिला देवरिया से उक्त भैंसा को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान भैंसा को लेकर कहीं बेचने जा रहा विनाका सिंह निवासी बढ़या हरदो थाना बरह...