रुडकी, मार्च 8 -- पुलिस ने दरगाह क्षेत्र में गुम हुए चार मोबाइल मुखबिर की सूचना पर झाड़ियों से बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी मोबाइल उनके मालिकों को लौटा दिए हैं। साबिर पाक की जियारत को आने वाले जायरीनों ने दरगाह क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल की पुलिस के शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस गुम हुए मोबाइल की तलाश कर रही थी। इसी बीच कलियर पुलिस ने दरगाह क्षेत्र में पिछले दिन गुम हुए चार मोबाइल मुखबिर की सूचना के आधार पर साबरी बाग में झाड़ियों से बरामद कर लिए। हेडकांस्टेबल सोनू चौधरी ने इनके आईएमआई नंबर और मोबाइल की जांच कर उनके स्वामियों से संपर्क किया और उन्हें थाने बुलाकर उन्हें फोन लौटा दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...