लखनऊ, नवम्बर 5 -- ट्रेनों में छूटे, खोए और चोरी गए मोबाइल फोन का मामला फोन से ज्यादा ट्रेन का किराया, लोगों में उत्साह नहीं ढूंढ़ने के बाद जीआरपी मालिकों को फोन कर बुला रही लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। ट्रेनों में छूटे, खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन मिलने के बाद अब उसे लेने के लिए कई फोन के मालिकों में उत्साह नहीं है। इसमें अधिकतर वह लोग हैं जो कि दूर-दराज के प्रदेशों के रहने वाले हैं। इसके पीछे तर्क है कि जितने का फोन नहीं उससे ज्यादा तो आने में किराया लग जाएगा। मालखाने में 100 से अधिक ऐसे फोन जमा हैं, जिन्हें लोग लेने नहीं आए। चारबाग स्टेशन से होकर देश भर के विभिन्न प्रदेशों में जाने-आने वाली ट्रेनों में मोबाइल छूटने, चोरी और खोने की घटनाएं आए दिन होती हैं। इसमें महंगे से लेकर साधारण फोन तक होते हैं। फोन चोरी, खोने और छूटने की रिपोर्ट फोन मालिक...