पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पूरनपुर। एक महीने पहले चोरों ने लाइन ब्रेक कर दो किमी लंबे बिजली तार चोरी कर लिए। विभागीय थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी चोरों का पता नहीं चल सका। दूसरी लाइन डालकर विभाग ने सप्लाई शुरु कर दी। कोतवाली क्षेत्र के भगवंतापुर रोड पर रहने वाले एक फार्मर के घर तक बिजली डाली गई थी। उस पर सप्लाई भी चल रही थी। बीते 18 अक्टूबर को चोरों ने पोल पर चढ़कर लाइन ब्रेक कर दी। एसके बाद लगभग दो किमी लंबा तार चोरी कर लिया। सुबह फार्मर के घर बिजली सप्लाई न पहुंचने पर चोरी की जानकारी लग सकी थी। उसके बाद खलबली मच गई। काफी प्रयास के बाद भी चोरों का पता न चलने पर पीलीभीत में मौजूद बिजली विभाग के एंटी पावर थाने में रिपेार्ट दर्ज की गई। घटना को लगभग एक महीना बीत चुका है लेकिन तार चोर नहीं पकड़े जा सके। विभाग ने दूसरे तार डलवाकर फार्मर के घर...