समस्तीपुर, अगस्त 26 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने एक डॉक्टर के स्कॉर्पियो चोरी कांड का सफल उद्भेदन करते हुए चोरी की गई स्कॉर्पियो के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि 7 अगस्त की रात मोहनपुर रोड से एक काले रंग की स्कॉर्पियो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में बथुआ गांव के वार्ड संख्या-15 निवासी अजय कुमार के पुत्र अभिजीत कुमार जो पेशे से एक डॉक्टर हैं, उनके आवेदन पर मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष द्वारा गाड़ी की बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर पुलिस ने दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उनकी नि...