सहारनपुर, सितम्बर 19 -- मोहल्ला मख्दुमजहां में बुधवारा रात चुराई गाय के अवशेष एक कालोनी के पास खेत से मिली। जिससे पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा। गौरव की बुधवार रात लगभग 12 बजे गाय गायब हो गई थी। उसकी काफी तलाश की गई। गुरुवार सुबह गाय का अवशेष लखनौती रोड पर एक कॉलोनी के खेत में पड़ा मिला। हिन्दूवादी संगठन हंगामा करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेष को अपने कब्जे में लेकर सैंपल जांच के लिए भिजवा दिया। क्रांति सेना व शिसेना जिलाध्यक्ष नीरज रोहिला, बजरंग दल के दीपक सैनी, सौरभ सैनी, गौरव सैनी, गौरव कश्यप, सोनू तोमर, प्रदीप सैनी, चौधरी सन्नी, प्रवीण तोमर, जेपी सैनी व अजय कुमार आदि रहे। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्...