नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के निहाल विहार में एक स्कूटी चोरी का मामला बड़ी रिकवरी में बदल गया, जब पीड़ित ने न सिर्फ अपनी स्कूटी ढूंढ निकाली बल्कि चोरी के दर्जनों वाहन भी बरामद करा दिए। पीड़ित दीप सिंह की सूचना पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर 26 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। इनमें छह बाइक और 20 स्कूटियां शामिल हैं। आरोपी नरेंद्र की उम्र 65 वर्ष है और वह वर्ष 2016 से लगातार वाहन चोरी में सक्रिय रहा है। पुलिस के अनुसार, 17 नवंबर को दीप सिंह ने अपनी स्कूटी चोरी होने की ई-एफआईआर दर्ज कराई और खुद भी तलाश में जुट गए। खोजबीन के दौरान उन्होंने अपनी स्कूटी जसराम स्कूल के पीछे शिव राम पार्क में खड़ी देखी। वहां करीब 20 और संदिग्ध वाहन खड़े थे, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास पूछ...