गिरडीह, सितम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल पुलिस ने सड़क किनारे लगे चोरी हुए सरकारी सोलर स्ट्रीट लाइट को थाना क्षेत्र के बरहमोरिया से मंगलवार को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि बंदरकुप्पी में सड़क किनारे लगी सोलर स्ट्रीट लाइट को कुछ युवकों ने उखाड़ कर बरहमोरिया स्थित एक मंदिर में लगाने ले गये थे। पुलिस हिरासत में लिये गये चारों युवकों से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...