हाजीपुर, जून 30 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के वफापुर शर्मा गांव की काजल देवी ने घर में चोरी हो जाने का आवेदन लालगंज थाना को देकर चोर को पकड़ने और चोरी हुए सामान की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। अपने आवेदन में लिखी है कि 20 जून को हम अपने मायके शम्भोपूर कोआरी गांव चले गए थे। घर पर कोई नहीं था। 29 जून को ग्रामीणों द्वारा पता चला कि मेरे घर में चोरी हो गई है। घर आने पर देखा कि मेन गेट के दरवाजा का ताला कटा हुआ है। सारे पेटी बक्शा का ताला टूटा हुआ था और उसमे रखा सोने चांदी का गहना, महंगा, साड़ी, कपड़ा, बर्तन, मोटर, घर में रखा 02 बोरा गेहूं,और 50 किलो चावल चोरी हो चुका है। घर के बगल के दो लोगों ने कहा है कि मैं चोरी होते देखा हूं। पुलिस को पूछने पर बताऊंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...