गिरडीह, जून 15 -- गिरिडीह। मुफस्सिल पुलिस ने चोरी हुई बाइक को तीन दिनों के अंदर बरामद कर लिया है। इसके साथ ही बाइक चोरी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है। दरअसल 10 जून की रात बरवाडीह पुलिस लाईन न्यू क्वार्टर के पार्किंग से पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी करमचंद मुर्मू की बाइक चोरी हो गई थी। 11 जून को करमचंद ने इसकी लिखित सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी। इसके बाद से ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के निर्देश पर पुअनि संजय कुमार मामले की पड़ताल में जुटे थे और बाइक चोरों का पता लगा रहे थे। इसी बीच मुफस्सिल थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि चोरी गई बाइक गांधी गली बरवाडीह में एक बंद पड़े मुर्गा फॉर्म में है और बाइक को खपाने के लिए उसका पार्टस व पूर्जा खोला जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी के निर्देश...