नोएडा, अक्टूबर 19 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के एक होटल से चोरी हुई बाइक को खोजने निकला एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया। उसके हाथ पैरों में काफी चोट आई है, पीड़ित का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हबीबपुर निवासी सचिन कुमार ने बताया कि वह 11 अक्टूबर की रात वह अपने दोस्त उदेश, संदीप, मंजीत, सुनील सिंह और दीपक के साथ होटल श्री जी हल्द्वानी में पार्टी कर रहा था। इसी होटल में गाजियाबाद निवासी पुनीत और उसका दोस्त चंद्रशेखर उर्फ शेखर भी ठहरे हुए थे। रात करीब ढाई बजे जब वह बाहर निकले तो बाहर खड़ी दोस्त सुनील की बाइक गायब मिली। उसी समय होटल में रुके दोनों युवक भी लापता थे, जिससे उन पर चोरी का शक हुआ। इसके बाद दीपक बाइक की तलाश में सूरजपुर की ओर गए। जहां उसे झाड़ियों में फंसी बाइक दिखाई दी, लेकिन तेज रफ्तार के कारण...