अमरोहा, नवम्बर 17 -- अमरोहा। चोरी हुई बाइक के पार्ट्स दूसरी बाइक में लगा लिए। पीड़ित ने अपनी बाइक के पार्ट्स पहचान लिए। शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब एसपी का आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र के गांव सहदौली में शेर सिंह का परिवार रहता है। उनके बेटे नाहर सिंह 20 अक्तूबर की दोपहर करीब 3:30 बजे गांव खालकपुर में शराब की दुकान के पास एक सड़क की मरम्मत का काम कर रहे थे। उनकी बाइक शराब की दुकान के पास खड़ी थी, उसी दौरान बाइक चोरी हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत मूंढा चौकी पुलिस से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच उनकी बाइक के पार्ट्स दूसरी बाइक में लगा लिए गए। तलाश के बीच पीड़ित नाहर सिंह ने अपनी बाइक के पा...