देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया,निज संवाददाता। सदर रेलवे स्टेशन , मेडिकल कालेज व भटवलिया निकट लमुहा कब्रिस्तान से चोरी हुई बाइक के मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। लमुहा कब्रिस्तान से 17 जनवरी को ,मेडिकल कालेज से 20 जनवरी को एवं रेलवे स्टेशन से सोमवार को बाइक चोरी हुई थी। शहर के भटवलिया लमुहा कब्रिस्तान के रहने वाले बब्लू गौतम पुत्र नगीना प्रसाद अपनी प्लेटिना बाइक 16 जनवरी की रात को अपने दरवाजे पर ही खड़ी किए थे, लेकिन 17 जनवरी की सुबह उनकी बाइक गायब थी, काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नही चल सका। वहीं बरहज थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर फुलविरया निवासी सूरज चौरसिया पुत्र योगेन्द्र प्रसाद अपनी पत्नी का इलाज करने के लिए बाइक से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में 20 जनवरी को गए थे, वह बाइक खड़ी कर अन्दर चले गए। वापस जब लौटे तो उनकी ब...