बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- नरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम उदयगढ़ी से गत रविवार को दुकान के सामने खड़ी एक कार चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दो अभियुक्तों को पकड़ चोरी की गई कार बरामद कर ली। नरौरा थाना प्रभारी गंगा प्रसाद राजपूत ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी खंगालने पर घटना में प्रयुक्त कार और अभियुक्तों तक पुलिस पहुंची। कार चोरी के मामले में आकिब सैफी पुत्र जमील अहमद, निवासी नारायण टोला फकीरों की मढैया, थाना कोतवाली बहजोई जनपद संभल और योगेंद्र कुमार पुत्र होरीलाल मौर्य निवासी ग्राम एत्मादपुर, थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों से चोरी की गई इको कार, फर्जी नंबर प्लेट लगी सेंट्रो कार, पांच चाबियां, एक मास्टर की, तीन मोबाइल, एक पेचकस और प्लास और एक प्रेस काआईकार्ड बरामद किया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व...