कुशीनगर, मई 6 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाने की पुलिस ने 20 दिन पूर्व लखुआ लखुई गांव से चोरी हुई पंम्पिगसेट मशीन को बरामद करते तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध सम्बन्धित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम लखुआ लखुई निवासी इस्लाम अंसारी का पम्पसेट पिछले 16 अप्रैल की रात्रि चोर चुरा ले गए थे। सुबह इसकी जानकारी होने पर इस्लाम ने इसकी तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस कर्मियों को चोरी का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया। इस पर पुलिसकर्मी उसका पता लगाने में जुट गये। सोमवार की भोर में एसआई अखिलेश यादव को सूचना मिली कि 20 दिन पूर्व लखुआ से चोरी हुई पंम्पिग सेट मश...