हाजीपुर, मई 20 -- राजापाकर। संवाद सूत्र बरांटी थाने में विद्युत ऊर्जा चोरी करने के संबंध में पूजा कुमारी कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा हाजीपुर ग्रामीण-2 द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर बिजली चोरी करने वालों के घर पर छापेमारी को लेकर छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें कनीय विद्युत अभियंता पूजा कुमारी, सारणी पुरुष मिथिलेश कुमार, मानव बल ललन कुमार, सुनील कुमार व अमरनाथ शर्मा शामिल थे। छापामारी के दौरान राहुल कुमार पिता स्व. प्रमोद राय निवासी ग्राम दयालपुर थाना बरांटी के घर पहुंचा तो देखा कि पूर्व में विद्युत शुल्क बकाया रहने के कारण उनका विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था। फिर भी वे अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली की चोरी कर रहे हैं, उन पर 40,704 रुपए का वसूली किया जाना...