छपरा, जनवरी 15 -- तरैया । तरैया विद्युत उपकेंद्र के कनीय अभियंता पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर चोरी से बिजली जलाने के आरोप में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं इसुआपुर विद्युत उपकेंद्र के कनीय अभियंता मनोज कुमार वर्मा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर महुली गांव के नूर आलम को चोरी से बिजली उपयोग करने का आरोपित बनाया है। सभी आरोपितों पर कुल 1 लाख 88 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आकुचक गांव में दर्जनों दुधारू पशु लंपी रोग से ग्रसित, पशुपालक परेशान तरैया । प्रखंड के आकुचक गांव में दर्जनों दुधारू पशु लंपी स्किन डिजीज (लंपी रोग) से ग्रसित हो गए हैं, जिससे पशुपालक काफी परेशान हैं। मुना दास, रंजीत सिंह, उमेश सिंह, जनक दास, अनिल सिंह, जुगुल दास, सुनील सिंह सहित कई...