रुडकी, अगस्त 25 -- कोतवाली क्षेत्र के पुरवाला गांव में दिल्ली निवासी मदनलाल ने खेती की कुछ जमीन खरीदी है। फिलहाल इसमें पॉपुलर के पेड़ खड़े थे। आरोप है कि कुछ दिन पहले पुरवाला गांव के ही अजीत सिंह और अनिल ने इनमें से पांच पेड़ चोरी से काटकर किसी को बेच दिए। जानकारी मिलने के बाद मदनलाल ने कोतवाली में सोमवार को तहरीर दी है। पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...